








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान कांग्रेस में चल रही खींचतान के खात्मे के लिए दिल्ली में मंथन तेज हो गया है। इस बीच, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शनिवार शाम को दिल्ली पहुंच गए। बताया जा रहा है कि आज होने वाली बैठक में राजस्थान कांग्रेस की नई कार्यकारिणी को अंतिम रूप दिया जा सकता है। इसके अलावा राजनीतिक नियुक्तियों के लिए भी नामों पर चर्चा होगी।
खबर यह भी है कि दिल्ली में होने वाले मंथन में भले ही नई कार्यकारिणी बन जाए, लेकिन जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां अभी नहीं होगी। पीसीसी का गठन करने के तत्काल बाद जिलों के लिए प्रभारी व पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे। उनके फीडबैक के अनुसार जिलाध्यक्षों की नियुक्ति होगी। यानी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में अभी एक महीने का वक्त और लग सकता है।
इधर, प्रदेश में सियासी संग्राम को थामने के लिए गठित की गई तीन सदस्यीय कमेटी में अहमद पटेल की जगह अब अंबिका सोनी को लाने की तैयारी चल रही इसके बाद सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों की शिकायतों पर तत्काल फैसले होंगे।
कांग्रेस में कोई फूट नहीं, बीजेपी में हैं सीएम के 8 दावेदार : डोटासरा
राजस्थान कांग्रेस की नई टीम को लेकर दिल्ली में मंथन, इन नेताओं को एडजस्ट…





