Friday, May 3, 2024
Hometrendingबीकानेर : शहर में नाइट कर्फ्यू का कलक्टर-एसपी ने लिया जायजा

बीकानेर : शहर में नाइट कर्फ्यू का कलक्टर-एसपी ने लिया जायजा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार रात्रि को शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों का सधन दौरा कर नाईट कर्फ्यू का जायजा लिया और कहां कि नई गाइड लाइन के अनुसार शहर में रात 8 बजे बाद कर्फ्यू लगाया गया है। इसी का जायजा प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया गया है। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू की पालना नहीं करने वालों पर जुर्माना लगाया जायेगा।

मेहता ने जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया सहित प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस प्रशासन के साथ शहर के अन्दुरनी क्षेत्र में रात आठ बजे बाद निरीक्षण कर, नाइट कर्फ्यू में बाजार में आवागमन की स्थिति को देखा। इस दौरान उन्होंने सदर थाना, कोटगेट,नयाशहर, कोतवाली थाना क्षेत्र के विभिन्न मौहल्लों,मार्केट का जायजा लिया।

मेहता ने सार्दुल सिंह सर्किल, महात्मा गांधी रोड, कोटगेट, थाना कोटगेट, गंगाशहर रोड, पुरानी जैल, दाउजी रोड, डागा चैक, जस्सूसर गेट, चैखुंटी रेलवे ओवरब्रिज होते हुए जूनागढ़ पहुंचे। इसके बाद वे तीर्थस्थंभ, भीमसेन सर्किल, गजनेर रोड रेलवे ओवर ब्रिज, पूगल फांटा तथा आकाशवाणी, म्युजियम सर्किल होते हुए पाॅलिटेक्निक काॅलेज पहंुचे जहां उन्होंने नोखा, पांचू तथा श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में जिला परिषद और पंचायत समिति में मतदान करवाकर लौटी पार्टियों द्वारा ईवीएम जमा करवाने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया।

शहर भ्रमण के दौैरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुनीता चौधरी, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पवन मीना, उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा, सीओ सिटी सुभाष चंद्र शर्मा सहित संबंधित थानाधिकारी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular