Thursday, April 25, 2024
Hometrendingविधायक गोदारा ने लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के बीकानेर पंचायत समिति क्षेत्र में...

विधायक गोदारा ने लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के बीकानेर पंचायत समिति क्षेत्र में ग्रामीणों से किया जनसंपर्क

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com आज लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के बीकानेर पंचायत समिति के गांवो का विधायक सुमित गोदारा ने दौरा किया जिसमें जगदेवाला, दाऊदसर, अकड़ेवाला, लालसर, जामसर, जामसर स्टेशन, जलालसर, मग जी की ढाणी, खींचिया, खारा आदि गांवो में ग्रामीणों से जनसंपर्क किया ।तथा ग्रामीणों से 27 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

विधायक सुमित गोदारा ने अपने संबोधन में कहा की कांग्रेस शासन में ग्रामीण जनता के कोई कार्य नहीं हुए हैं केंद्र सरकार की योजनाएं पहले जो योजना चल रही थी वह भी बंद होने के कगार पर है।

विधायक गोदारा ने ग्रामीण जनों को कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पंडित दीनदयाल योजना के तहत जो ढाणियों में कनेक्शन होते थे वह अब बंद कर दिए जिससे ग्रामीण जन व ढाणियों में रहने वाले लोगों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । इस योजना के चलते भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बिजली संबंधी ऐतिहासिक कार्य हुए पर अब 2 साल से यह योजना बंद पड़ी है जिसका नुकसान सीधा किसानों को उठाना पड़ रहा है ।

राज्य सरकार आपसी कलह मैं उलझ कर रह गई है उसे जनता से कोई लेना देना नहीं है।

विधायक गोदारा ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी कि सरकार केंद्र में है जो केंद्र से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अच्छी योजनाएं ग्रामीण क्षेत्र में निकाली है जिसका फायदा ग्रामीणों को सीधा मिल रहा है चाहे वह उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर का आना हो या प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत खातों में सीधे पैसे आना हो ऐसी अनेकों योजनाए हैं जिसका पूरा फायदा ग्रामीण जनों को मिल रहा है भारतीय जनता पार्टी की सोच हमेशा विकास की रही है।

विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि इस बार जनता गांवो में भी कमल खिला कर बीकानेर पंचायत समिति का प्रधान भाजपा का बनाएगी। जिससे ग्रामीण विकास में गांव के लोग ही अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।

विधायक गोदारा के साथ जिला परिषद प्रत्याशी वार्ड नंबर 18 से गजानंद मेघवाल, बीकानेर पंचायत समिति प्रत्याशी वार्ड नंबर 16 से भूराराम राम मेघवाल वार्ड नंबर 20 से गौरीशंकर कुम्हार भीखाराम मारू, सुरजा राम नायक, बिशनाराम गोदारा, सुलेमान दाउदसर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जगदीश रेन, जगदीश कस्वा, राम नाथ सिद्ध कतरियासर, जलालसर सरपंच प्रतिनिधि सिकंदर, मुमताज शाह, केशुसिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular