








बीकानेर abhayindia.com पंचायती राज आम चुनाव 2020 के तहत जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव के प्रथम चरण हेतु द्वितीय इवीएम रेंडमाइजेशन मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी, ईवीएम प्रकोष्ठ प्रभारी ऋषि बाला श्रीमाली व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुए इस रेंडमाइजेशन के बाद इस चरण की ईवीएम को पॉलिटेक्निक कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया, ताकि आगे की प्रक्रिया संपन्न की जा सके। ईवीएम प्रकोष्ठ प्रभारी ऋषि वाला श्रीमाली ने बताया कि प्रथम चरण में श्रीडूंगरगढ़, नोखा और पांचू में 23 नवंबर को मतदान होगा। श्रीमाली ने बताया कि इस अवसर पर द्वितीय चरण के चुनाव के लिए प्रथम रेंडमाइजेशन भी किया गया।





