







बीकानेर Abhayindia.com नगर विकास न्यास बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष श्रीगोपाल अग्रवाल कोरोना संकमित हो गए है। उनका जयपुर के इंटरनल अस्पताल में उपचार चल रहा है। अग्रवाल के अलावा उनके परिवार के कुछ सदस्य भी कोरोना पॉजीटिव आए हैं।
पूर्व अध्यक्ष अग्रवाल ने अभय इंडिया को बताया कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि राज्यपाल कलराज मिश्र, स्पीकर ओम बिरला के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है। आपको बता दें कि पिछले दिनों कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने पर अग्रवाल को जयपुर ले जाया गया था।



