







बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से प्रयोगशाला सहायक ग्रेड थर्ड सीधी भर्ती 2018 के चयनित 16 प्रयोगशाला सहायकों को जिले आवंटित किए गए है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने 16 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए है। इसके अनुसार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से प्रयोगशाला सहायक ग्रेड थर्ड सीधी 2018 के पद पर चयनित अभ्यिर्थियों को नियुक्ति प्रदान के लिए जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यम कार्यालय की ओर से काउंसलिंग के लिए शिविर लगाकर नियुक्ति प्रदान की जाए।
यह शिविर 30 अक्टूबर लगाना होगा, उसी दिन नियुक्ति के आदेश जारी किए जाएंगे। कार्यग्रहण करने की अंतिम तिथि 09 नवंबर रखी गई है। निदेशक ने 16 अभ्यर्थियों को बीकनेर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जालौर, झालावाड़, जोधपुर, पाली, राजसमन्द, उदयपुर के जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए है।



