








बीकानेर Abhayindia.com अवैध वाहन संचालन करने वालों के नकेल कसी जा रही है। बिना परमिट के निजी बसों व लोक परिवहन की बसों का संचालन करने वालों के खिलाफ परिवहन विभाग सतर्क हो गया है।
विभाग के अधिकारियों ने विशेष चैकिंग अभियान शुरू किया है। इसके तहत विभाग के उडऩ दस्ते राजमार्गों पर अवैध रूप से संचालित हो रही बसों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा ने बताया कि परिवहन आयुक्त व शासन सचिव ने अलग-अलग मार्गोंं पर अवैध रूप से संचालित हो रही निजी बसों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं कि निजी बस संचालकों की ओर से परमिट सरेंडर करने के बाद भी राजस्थान लोक परिवहन व निजी बसों का संचालन किया जा रहा है।
ऐसी बसों की जानकारी जुटाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करें। क्षेत्र में संचालित ऐसी बसों के संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। परिवहन आयुक्त ने यह भी निर्देश दिए हैं कि मामले में की जाने वाली कार्रवाई की रिपोर्ट हर सप्ताह विभाग की मेल आईडी पर दी जाए। पुलिस जाब्ते की आवश्यकता भी हो तो यह सहयोग लिया जाए। इधर मामले में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कुसुम राठौड़ ने बताया कि निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।





