








बीकानेर Abhayindia.com राज्य सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से जारी निर्देशों के बाद सभी विभागों में पदोन्नति प्रक्रिया चल रही है। लेकिन प्रबोधक कैडर के कार्मिकों इस प्रक्रिया से वंचित रखा जा रहा है।
प्रबोधक पद पर कार्यरत बीएड, बीपीईडी योग्यताधारी कार्मिक जो कि नौ वर्ष की सेवा पूरी कर चुके हैं(वर्ष 2017) को वरिष्ठ प्रबोध(वरिष्ठ अध्यापक के समकक्ष) पद पर पदोन्नत किया जाना था, किन्तु 2 वर्ष 9माह बीतने के बाद भी अभी तक वरियता सूची नहीं बनाई।
प्रबोधक संघ के प्रदेश महामंत्री संजय कौशिक ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। इसके जरिए बताया है कि करीब सात हजार प्रबोधकों की पदोन्नति होनी है, जिसमें सरकार पर किसी प्रकार का वित्तीय भार नहीं पड़ रहा है।
प्रबोधक पदोन्नति का प्रावधान पंचायती राज प्रबोधक सेवा अधिनियम के अनुसार स्पष्ट है। संगठन ने मुख्यमंत्री से प्रबोधकों की पदोन्नति जल्द कराने की मांग रखी है।





