








बीकानेर abhayindia.com राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलाना बीकानेर के कला शिक्षक भूरमल सोनी ने पंचायत चुनाव मतदान तथा कोरोना से बचाव सम्बंधित विभिन्न पोस्टर्स तैयार कर ग्रामीणों को अधिकाधिक मतदान ज़रूर करने के लिए जागरूक किया।
पहनें मास्क, धोयें हाथ, रखें आपस में दूरी ,इसे न समझे मजबूरी, मतदान ज़रूर करें कोरोना से न डरें आदि जानकारी पेंटिंग किये पोस्टर्स के माध्यम से गांव में ग्रामीणों को समझाई। गांव के बीएलओ अनिल कुमार शर्मा, अरविंद यादव, अमित शर्मा, सुशील कुमार पारीक, विजय कुमार ने भी मतदान जागरूकता रैली निकाल कर मतदान के महत्व को बताया साथ ही मतदान वाले दिन विभिन्न सावधानियों से रूबरू कराया।
आंगनबाड़ी केंद्र, बैंक, चौपाल व गली मौहल्लों में युवाओं , महिलाओं को पंचायत चुनाव में पोस्टर्स में बनाये कार्टूनो द्वारा मतदान ज़रूर ज़रूर करने के लिए प्रेरित किया।





