Tuesday, April 30, 2024
Hometrendingबीकानेर : चकगर्बी में गलत खातेदारी, फर्जी तरमीम के मामले में जांच...

बीकानेर : चकगर्बी में गलत खातेदारी, फर्जी तरमीम के मामले में जांच कमेटी गठित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर शहर से नजदीक ग्राम चकगर्बी में गलत खातेदारी और फर्जी तरमीम के जरिये खातेदारों और अराजीराज जमीन पर कब्जे के मामले को गंभीरता से लेते हुए बीकानेर के राजस्व तहसीलदार ने प्रकरण की जांच के लिये पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

नायब तहसीलदार लक्ष्मीचंद पंचार की अध्यक्षता में गठित जांच कमेटी में गिरदावर अनवर अली, संजय गौड़ (भू.अ. निरीक्षक नालबडी), हलका पटवारी रामदेव सारस्वत और नालबड़ी पटवारी कैलाश मीणा को शामिल किया गया है।

जानकारी में रहे कि इस मामले को लेकर पिछले सप्ताह चुंगी चौकी गजनेर रोड़ निवासी नारायण कुम्हार ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर अवगत कराया था कि चकगर्बी के खसरा नंबर 1304/159 उपनिवेशन नंबर 533 में पचास बीघा मघी देवी पत्‍नी शेराराम कुम्हार की खातेदारी जमीन है, लेकिन तहसील मुख्यालय के कार्मिकों ने उपनिवशेन खसरा नंबर 533 की जगह इंतकाल में दूसरे उपनिवेशन खसरा नंबर 612, 613 और 614 दर्ज कर दिये, जिससे मघीदेवी का कोई लेना-देना नहीं और तीनों खसरे रिकॉर्ड में अराजीराज दर्ज थे। इस खातेदारी के इंतकाल के तुरंत स्वीकृति के बाद जमीन तत्कालीन हल्का पटवारी ने किसी एमना को विक्रय की हुई है, जिसका रिकॉर्ड भी इंतकाल में दर्ज है। इस इंतकाल में एक ओर हवाई उपनिवेशन खसरा नंबर 600 जोड़ दिया गया है, जो अराजीराज है। राजस्व खसरा 1304/159 के राजस्व लठ्ठे में बिना अनुमति तरमीम कर दी गई है। इस मामले में तहसील मुख्यालय के कार्मिकों की अहम भूमिका रही है। इसलिये मामले की उच्‍च्‍ स्तरीय जांच कराई जाकर कार्यवाही की जाये।

By- Mukesh Poonia

बीकानेर में आज 100 नए कोरोना मरीज इन इलाकों से आए सामने…

शिक्षा विभाग में तबादलों के लिए मांगे आवेदन, कार्यक्रम हुआ जारी…

इस दिन होगा मातामह श्राद्ध, शुरू होगी नवरात्रा, पढ़ें पूरी खबर…

Bikaner Corona Update : अब तक 5560 मरीज हुए ठीक, 108 की हुई मौत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular