







बीकानेर Abhayindia.com सर्किट हाउस के समीप स्थित सेंट मार्क सीएनआई चर्च में रविवार को आराधना की गई। रेव.क्रिस्टीना डेनियल ने आए हुए सदस्यों को प्रार्थना कराई।
साथ ही विश्वभर में फैली कोरोना महामारी से सभी को निजात दिलाने की कामना प्रभू यीशू से की गई। इस दौरान सभी सदस्यों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए भागीदारी निभाई।
चर्च से जुड़े जमित मारकर ने बताया कि चर्च में प्रत्येक रविवार को विशेष अराधना होगी। आने-जाने वालों के लिए सेनेटाइजर मशीन लगाई गई है। गौरतलब है कि लंबे अर्से के बाद 13सितंबर को ही चर्च खोला गया है।



