







जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थकों के बीच बनी खाई कम होने का नाम नहीं ले रही। कांग्रेस के नवनियुक्त राजस्थान प्रभारी अजय माकन इन दिनों प्रदेश में फीडबैक बैठकें ले रहे हैं। इन बैठकों में दोनों गुटों के बीच चल रहा विवाद खुलकर सामने आ रहा है। इस बीच, खबर यह है कि सचिन पायलट कैम्प के तीन विधायकों ने फीडबैक बैठक में अपने विचार रखने की बजाय बंद लिफाफे में प्रभारी को सुझाव सौंपे हैं।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पूर्व स्पीकर एवं वर्तमान में श्रीमाधोपुर से विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत समेत नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी और दांतारामगढ़ से विधायक वीरेंद्र सिंह ने सीलबंद लिफाफे में प्रदेश प्रभारी अजय माकन को सुझाव दिए हैं। आपको बता दें कि इनमें विधायक शेखावत और सुरेश मोदी बगावत के समय पायलट गुट की बाड़ेबंदी में शामिल थे। आपको यह भी बता दें कि सीकर कांग्रेस की राजनीति में इन तीनों ही नेताओं की कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ पटरी नहीं बैठती है।
बताया जा रहा है कि डोटासरा स्वयं चूंकि सीकर जिले के हैं और वे लक्ष्मणगढ़ विधानसभा से विधायक हैं। ऐसे में पायलट गुट के तीनों ही नेता सभी के सामने बैठक में अपने सुझाव नहीं रखना चाहते थे। इनकी ओर से बंद लिफाफे में सुझाव देने के बाद से सियासी पारा एक बार फिर गरमाने लगा है।
बिना लक्षणों के कोरोना संक्रमित अब होटलों में रहकर करवा सकेंगे उपचार : डॉ. रघु शर्मा
Bikaner Corona Update : बढ़ता ही जा रहा हैं पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा, एक्टिव केस भी…
बीकानेर : रात्रिकालीन विचरण तथा पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर प्रतिबंध की अवधि बढ़ाई
बीकानेर : 95 के बाद 47 नए कोरोना मरीज इन क्षेत्रों से आए सामने
…इसलिए अबकी बार अगले महीने होंगे नवरात्रा, 165 साल बाद बना ऐसा अद्भुत योग



