Thursday, January 16, 2025
Hometrendingवेतन कटौती के खिलाफ बढ़ रहा आक्रोश, कर्मचारी संगठन कर रहे विरोध...

वेतन कटौती के खिलाफ बढ़ रहा आक्रोश, कर्मचारी संगठन कर रहे विरोध प्रदर्शन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सरकारी कर्मचारियों के वेतन में कटौती करने के निर्णय के खिलाफ कर्मचारी संगठनों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कई कर्मचारी संगठनों ने इस कटौती को अनुचित बताया है। इसमें पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत निगम सहित विभागों के कार्मिको ने इसको लेकर रोष जताया है।

 

वेतन कटौती अनुचित…

अराजपत्रित पशुपालन विभागीय समिति ने सरकार के इस निर्णय को अनुचित करार दिया है। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश आचार्य ने कहा कि जहां चिकित्सक अस्पतालों में उपजार कर सेवाएं दे रहे हैं।

तो पशुपालन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी फिल्ड में जाकर 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं, ऐसे में पशुपालन विभाग के कार्मिकों व अधिकारियों के साथ दोहरा मापदंड क्यों अपनाया जा रहा है, संकट के इस दौर में पशुपालन विभाग सरकार के साथ है लेकिन इस विभाग के कार्मिकों और अधिकारियों को पुलिस व चिकित्सा विभाग के कार्मिकों की श्रेणी में मानते हुए पूरा वेतन मिलना चाहिए।

आचार्य ने बताया कि इस संबंध में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत संबंध संगठन के प्रदेशाध्यक्ष केसरसिंह चंपावत से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए वार्ता की है, इस मुद्दे को उनके माध्यम से सरकार तक पहुंचाया जाएगा, साथ ही वेतन कटौती का निर्णय वापस लेने की मांग उठाई जाएगी।

काली पट्टी बांधकर विरोध…

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने गुरुवार को काली पट्टी बांधकर वेतन कटौती का विरोध किया है। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रवि आचार्य के नेतृत्व में बीकानेर में भी शिक्षकों नेे काली पटटी बांधकर विद्यालयों में कार्य किया। साथ ही कार्मिकों के उपार्जित अवकाश के नगदीकरण पर भी रोक लगाने एवं मार्च का स्थगित वेतन जारी नही करने पर रोष जताया। इस दौरान प्रदेश सयुक्त मंत्री सुरेश व्यास नगरमंत्री नरेन्द्र आचार्य सहित संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए।

विद्युतकार्मिकों में रोष…

जोधपुर विद्युत वितरण निगम कर्मचारी एवं मजदूर संघ ने कर्मचारियों की वेतन कटौती का विरोध किया है। संगठन के संरक्षक रामकुमार व्यास एवं जिला संयोजक शांतिलाल सांखला ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा है। इसके जरिए वेतन कटौती का निर्णय वापस लेने की मांग रखी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular