






बीकानेर abhayindia.com उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत के अन्तर्गत विभिन्न गांवों का दौरा किया।
मंत्री भाटी ने पलाना, बरसिंहसर, बासी, लालमदेसर, सियाणा, नैणिया आदि गावों में पहुंचकर ग्रामवासियों की समस्याओं एवं उनके अभाव अभियोग की जानकारी ली तथा मौके पर ही सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण एवं आमजन को राहत दिलवाए जाने हेतु निर्देशित किया।
ग्राम बरसिंहसर पहुंचने पर ग्रामीणजनों ने मंत्री भाटी का महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्वीकृत करवाने के लिये आभार व्यक्त करते हुए, इसे ग्रामीण अभिभावकों के लिए बहुत बड़ी सौगात बताया। ग्रामीणों ने मंत्री भाटी को बताया कि वर्तमान में केवल 255 विद्यार्थी संख्या ही स्वीकृत है। किन्तु यहा प्रवेश के लिए 600 से अधिक आवेदन दिये गए है, किन्तु स्वीकृति के अभाव में इन्हें प्रवेश नही मिल पा रहा है। इस पर मंत्री भाटी ने तत्काल शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी से दूरभाष पर चर्चा कर अतिरिक्त स्वीकृति हेतु निर्देशित किया जिस पर उन्होंने सकारात्मक आश्वासान दिया। इस पर ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त की।
लालमदेसर एवं बासी में ग्रामीणों ने नवीन ट्यूब वैल की रखी मांग – जिस पर भाटी ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के उच्चाधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही हेतु निर्देशित किया तथा ग्रामवासियों को दोनो ग्राम में शीघ्र नवीन ट्यूब वैल निर्माण का आश्वासन दिया।
इसी प्रकार ग्राम पलाना, सियाणा, नैणिया आदि में भी आमजन ने उच्च शिक्षा मंत्री भाटी को बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य आदि के सम्बंध में समस्याओं से अवगत करवाया तो भाटी ने अपने निजी स्टाफ को समस्त ज्ञापन एवं प्रार्थना पत्रों पर शीघ्र कार्यवाही हेतु पत्र जारी करने के निर्देश दिया।
मंत्री भाटी पूरे दौरे मे सभी क्षेत्रवासियों को कोरोना से बचाव हेतु सभी निर्देशो की पालना सुनिश्चित करने का आवाह्न करते नजर आए। कार्यकर्ताओं एवं अन्य ग्रामीणजनों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क की पालना करवाई।



