










बीकानेर abhayindia.com दिनांक 01 से 03 अगस्त तक भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्मार्ट इण्डिया हैकॅथान-2020 का आयोजन हुआ जिसमें पूरे देशभर से हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस वर्ष सॉफ्टवेयर संस्करण का ग्रैंड फिनाले पूरे देश में सभी प्रतिभागियों को एक विशेष रूप से निर्मित उन्नत प्लेटफॉर्म पर एक साथ जोड़कर ऑनलाइन आयोजित किया गया है जिसमे 37 केंद्रीय सरकारी विभागों, 17 राज्य सरकारों और 20 उद्योगों की 243 समस्याओं को हल करने के लिए 10,000 से अधिक छात्र प्रतिस्पर्धा में भाग लिया था।
इस कार्यक्रम में बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय यूनीवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलजी के छात्रों की टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर अन्तिम 25 टीमों में अपनी जगह बनाकर बीकानेर विश्विद्यालय का नाम रोशन किया हैं। नोडल अधिकारी लक्ष्मण सिंह खंगारोत के अनुसार युसीईटी के अन्तिम वर्ष के छात्रों, टीम लीडर दीपक कुमार (ईलेक्ट्रिानिक्स) व शाश्वत कुमार, कपिल बेनीवाल, दीक्षा पाठक (कम्प्यूटर), सौरभ रन्जन (ईलेक्ट्रिकल) एवं मेघना चैधरी (सिविल) ने मिलकर भारतीय रेल्वे से सम्बंधित वास्तविक समस्याऐं जैसे टिकिट निर्माण, सत्यापन व रद्दीकरण आदि के समाधान हेतु प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया।
छात्रों ने आधार कार्ड व बायोमैट्रिक के जरिये ऑनलाइन टिकिट सत्यापन को एक लाईव प्रोजेक्ट एवं हार्डवेयर के द्वारा ऑनलाइन प्रदर्शन किया। इसके लिये उन्होने एक एण्ड्राईड एप्लीकेशन ‘‘स्मार्ट रेल्वे क्यू आर‘‘ का भी निर्माण किया, जो कि भारतीय रेल्वे के लिये अत्यन्त उपयोगी साबित होगी। टीम का मार्गदर्शन लक्ष्मण सिंह खंगारोत, अनिता पंवार, मणिकान्त गुप्ता एवं डॉ राहुलराज चौधरी द्वारा किया गया। स्मार्ट इण्डिया हैकॅथान की राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन करने वाली टीम ने भी इसकी सराहना की।
विश्वविद्यालय परिवार की तरफ से कुलपति प्रो. एच. डी. चारण ने कहा की प्रतिभाओं को आगे लाने और उनके नवाचारो को उन्नत करने के लिए विश्वविद्यालय हमेशा प्रयासरत रहेगा। प्रतिभा के समुचित अवसर देकर उनके कौशल की विकसित करना सच्ची शिक्षा की और बढता एक अभूतपूर्व कदम है।
आज सम्पूर्ण देश में अभियांत्रीकी के क्षेत्र नित्य नवीन तकनीको और अनुसन्धान को बढ़ावा मिला है जिसने देश में तकीनीकी शिक्षा के उन्नयन को बल मिला है, आज के विद्यार्थी कल का भविष्य है इसे प्रतियोगिता में भाग लेने से उनमे आत्मविश्वास विकसीत होगा और आने वाले कल के लिए वे देश के विकास में अपना योगदान दे पाएंगे। हमारे देश के युवा प्रतिभाओं से परिपूर्ण है एवं स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 का आयोजन नवाचार और उत्कृष्टता की इस भावना को दर्शाता है। इस अवसर पर कुलपति चारण ने टीम के सभी छात्र-छात्राओं एवं टीम को मार्गदर्शित करने वाले सभी सह आचार्यों एवं सहायक आचार्यों को बधाई प्रेषित की एवं टीम सदस्यों को आगे भी इसी प्रकार कार्य करते रहने के लिये प्रोत्साहित किया उन्होंने टीम को बधाई देते हुआ कहा की हमारे युवा भी अपने शोध एवं अनुसंधान के बल पर सिर्फ आत्मनिर्भर और उन्नत भारत की नींव रखेंगे अपितु पूरी दुनिया को नए तकनीकी रूप से सक्षम भारत का परिचय देंगे।
गौरतलब है की देश में तकनीकी शिक्षा का नियमन करने वाली संस्था अखिल भारतीय शिक्षा परिषद, नई दिल्ली दुवारा तकनीकी पाठ्यक्रमों में अध्यनरत विद्यार्थियों के नवाचार एवं कौशल को उचित मंच प्रदान करने के लिए राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिता स्मार्ट इण्डिया हैकॅथान का आयोजन किया गया था जहां विद्यार्थियों ने दैनिक जीवन में आने वाली कुछ समस्याओं के बारे में समाधान प्रदान किया। जिसमे सम्पूर्ण देश से 4.5 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया एवं इस वर्ष की प्रतियोगिता के लिए जिन विषयों या क्षेत्रों में अभिनव समाधान आमंत्रित किए गए थे उनमें रोबोटिक्स और ड्रोन, अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छ जल, नवीकरणीय ऊर्जा, विविध, स्मार्ट संचार, स्वास्थ्य और जैव चिकित्सा उपकरण शामिल हैं. जिसमे यूनीवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलजी की टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर अन्तिम 25 टीमों में अपनी स्थान बनाकर बीकानेर विश्विद्यालय का नाम रोशन किया हैं।





