








बीकानेर Abhayindia.com नयाशहर थाना इलाके में रुपयों के लेन-देन को लेकर एक व्यक्ति के साथ लाठी व सरियों से मारपीट करने तथा पिस्टल निकाल कर हवाई फायर का प्रयास करने के आरोप में पुलिस ने तीन नामजद सहित अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि सुथारों का मोहल्ला निवासी लक्ष्मण (59) पुत्र बाबूलाल माली ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रविवार शाम को दम्माणी चौक में पैसों के लेन-देन की बात को लेकर बली व्यास, विकास, नरसिंह व तीन अन्य जनों ने उसके साथ लाठी व सरियों से मारपीट की। इस दौरान एक जना पिस्टल निकाल कर हवाई फायर का प्रयास करने लगा। लोगों ने शोर-शराबा किया तो वे अपनी मोटरसाइकिलें मौके पर ही छोड कर भाग गए। जाते हुए वे सोने की चेन व दस हजार रुपए भी छीन ले गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक जगदीश सिंह को सौंपी गई है।
विदाई की बेला में राजधानी को भिगो गया सावन, इन इलाकों में भी बारिश के आसार….
जयपुर Abhayindia.com सावन का महीना आज विदाई की बेला में राजधानी जयपुर को भिगो गया। सावन के आखिरी सोमवार को जयपुर में मौसम के बदले मिजाज ने लोगों को राहत दे दी। बारिश होने से सुबह के तापमान में करीब छह डिग्री तक की गिरावट आ गई। वहीं, प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश का दौर धीमा पड़ने लगा है। पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों का पारा 40 डिग्री के पार पहुंचने लगा है।
इस बीच, मौसम विभाग ने सोमवार को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, अजमेर संभाग में बादल छाए रहने के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, कोटा, उदयपुर संभाग में कुछ जगहों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इससे पहले मौसम विभाग ने यहां पांच से छह अगस्त के बीच तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इधर, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर में सोमवार और मंगलवार को आसमान साफ रहने और मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
गोपेश्वर भूतनाथ महादेव मंदिर में नोटों व सिक्कों से विशेष शृंगार
बीकानेर Abhayindia.com सावन माह में शहर में शिव भक्ति की सरिता बह रही है। सोमवार को सावन माह अनुष्ठान की पूर्णाहुति होगी। सावन माह में शिव आराधना का विशेष महत्व होने के कारण गोपेश्वर बस्ती स्थित गोपेश्वर भूतनाथ महादेव मंदिर में नोटों व सिक्कों से विशेष शृंगार किया गया।
सावन माह में शिव आराधना का विशेष महत्व होने के कारण गोपेश्वर बस्ती स्थित गोपेश्वर भूतनाथ महादेव मंदिर में नोटों व सिक्कों से विशेष शृंगार किया गया। पंडित राजू महाराज ने बताया कि शिव प्रतिमा, शिवलिंग के शृंगार में 20,50,100 व 200 रुपए के नोटों के साथ ही सिक्कों से मनमोहक शृंगार किया गया। पूजन-अभिषेक के बाद आरती हुई। श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर से कोरोना के प्रकोप से बचाने की प्रार्थना की।





