बीकानेर abhayindia.com विप्र फाउंडेशन बीकानेर द्वारा कोरोना आपदाकाल में समाज के जरूरतमंद वर्ग को राहत प्रदान करने हेतु आज विप्र केयर योजना के लिए वेबसाइट लांच की गई।
प्रदेश अध्यक्ष भँवर पुरोहित, वीसीसीआई अध्यक्ष सीए सुधीश शर्मा, महामंत्री गोपाल जोशी, महिला प्रकोष्ठ महामंत्री आशा पारीक जिला अध्यक्ष संतोष पारीक द्वारा राष्ट्रीव्यापी कार्यक्रम के सम्बन्ध में विप्र फाउंडेशन द्वारा बनाई गई वेबसाइट का लोकार्पण आज किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष भँवर पुरोहित ने बताया कि आर्थिक दबावग्रस्त लोगों को भोजन, शिक्षा, चिकित्सा एवं कन्या विवाह में किया जायेगा सहयोग। बीकानेर जोन में 500 राशन किट, 100 शिक्षा सहयोग, 50 चिकित्सा सहायता एवं 10 कन्याओं के विवाह में सहयोग करने का लक्ष्य रखा गया है।
वीसीसीआई अध्यक्ष सीए सुधीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ कल रक्षा बन्धन, सोमवार, 3 अगस्त से होगी इस ऑनलाइन प्रोग्राम की शुभ शुरुआत। www.vipracare.in से प्राप्त की जा सकेगी विस्तृत जानकारी।
विफा युवा प्रकोष्ठ महामंत्री दिनेश ओझा ने कहा कि इस ऑनलाइन योजना के माध्यम से अगले छह महीनों में समाज के न्यूनतम दस हजार परिवारों को राहत पहुंचाने का रखा गया टारगेट। व्यापक तैयारी के साथ आज वेबसाइट लांच।
वीसीसीआई महामंत्री गोपाल जोशी ने बताया कि कोरोना आपदा काल मे समाज के जरूरतमंद वर्ग को राहत प्रदान करने की इस अभिनव विप्र केयर योजना का ऑनलाइन संचालन केंद्रीय समिति की देखभाल में जोनल स्तर से किया जाएगा और इस बारे में विस्तृत जानकारी 3 अगस्त से ऑनलाइन मिलने लग जाएगी।
इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष संतोष पारीक महामंत्री नारायण पारीक कार्यलय प्रभारी रमेश शर्मा युवा उपाध्यक्ष हेमन्त शर्मा जितेंद्र भादाणी रवि आदि उपस्थित थे।