बीकानेर abhayindia.com कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जारी राज्य सरकार की गाइडलाइन के तहत इस बार राखी पर्व पर जेल में बंदियों को उनके परिजनों से मुलाकात नहीं कराई जाएगी। जेल मुख्यालय की ओर से बीकानेर सैंट्रल जेल समेत राज्यभर की जेलों में कैदियों से उनके परिजनों की फिजिकल मुलाकात पर पूरी तरह पाबंदी लागू है।
जानकारी में रहे कि हर साल राखी पर्व पर जेल में बंद कैदियों को उनके परिजनों से मुलाकात करने की छूट दी जाती है। बहनें जेल में बंद अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनसे अच्छे मार्ग पर चलने का संकल्प लेती हैं। इस बार कैदियों को उनके परिजनों से मुलाकात संभव नहीं होगी। जेल अधीक्षक परमेन्द्र सिद्धू ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन के चलते कैदियों की उनके परिजनों से ऑनलाइन मुलाकात कराई जा रही है।
ऑनलाइन मुलाकात में कैदी को परिजन से 5 मिनट बात कराई जाती है। राखी पर्व पर भी इसी व्यवस्था के तहत कैदी अपने परिजनों से बात कर सकेंगे। कैदियों से ऑनलाइन मुलाकात करने के लिए पहले से आवेदन करना होता है।