








बीकानेर Abhayindia.com जिला कलक्टर नमित मेहता ने गजनेर ग्राम पंचायत में चल रहे मनरेगा के कार्यों का बुधवार को निरीक्षण किया और यहां मनरेगा श्रमिकों के लिए छाया, पेयजल, दवा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं देखी। निरीक्षण के दौरान कार्य में अनियमितता पाए जाने पर कलक्टर ने दो मेट एवं एक कनिष्ठ तकनीकी सहायक (जेटीए) को हटाने के निर्देश दिए।
मेहता ने कहा कि श्रमिकों को वेज रेट के अनुसार भुगतान समय पर हो जाए यह सुनिश्चित किया जाए। इस कार्य में कोई लापरवाही ना हो। जिला कलक्टर ने कहा कि मनरेगा कार्यस्थल पर मेट के रूप में अधिक से अधिक महिलाओं को नियोजित करें।
पात्र लोगों को मिले रोजगार…
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि मनरेगा के तहत सभी पात्र और इच्छुक लोगों को रोजगार दिया जाना सुनिश्चित करें। मनरेगा श्रमिकों को उचित वेज रेट मिले इसके लिए दिया गया टारगेट तय समय में पूरा करने के लिए मेट, जेटीए आदि श्रमिकों को प्रोत्साहित करें साथ ही यह काम का माप भी नियमानुसार किया जाए।
महिलाओं से की बात
जिला कलक्टर ने कहा कि मनरेगा कार्यस्थल पर मेट महिलाओं को लगाया जाए। उन्होंने मनरेगा कार्यस्थल पर महिला श्रमिकों से बात की और पूछा कि मनरेगा में आपकी वेज रेट कितनी आती है। इस पर महिला श्रमिक ने जवाब दिया साब वेज रेट कितनी आती है इसकी तो जानकारी नहीं है लेकिन जितने पैसे मिलते हैं उसका अपने काम के हिसाब से पूरा ध्यान रखती हूं कि मजदूरी सही तो मिली है। पिछले पखवाड़े में उसे 2400 रुपए का भुगतान हुआ था।
कोरोना एडवाइजरी की पालना के निर्देश
जिला कलक्टर ने कहा कि कार्य स्थल पर सभी आवश्यक दवाओं की व्यवस्था रखें और कोरोना एडवाइजरी की भी पूरी अनुपालना हो। शंकर तालाब की खुदाई स्थल पर 62 मजदूरों में से निरीक्षण के दौरान 61 कार्यस्थल पर उपस्थित मिले। नहर खुदाई के मानसर तालाब व नहर खुदाई के कार्य निरीक्षण पर 138 में से 94 मजदूर कार्यस्थल पर काम करते मिले। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला परिषद नरेन्द्रपाल सिंह, अधिशाषी अभियंता मनीष पूनिया सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Preview YouTube video बीकानेर में हेलीकॉप्टर से दवा का छिड़काव, टिड्डी दल का सफाया





