








जयपुर । राजस्थान बोर्ड ने दसवीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जारी किया है। लेकिन इस साल भी 10वीं टॉप करने वालों की लिस्ट जारी नहीं की गई है। हम आपको बताते हैं कि आखिर क्यों राजस्थान बोर्ड टॉप करने वालों की लिस्ट जारी नहीं करता।
दरअसल, साल 2017 के बाद से ही राजस्थान बोर्ड टॉप करने वालों की लिस्ट जारी नहीं करता है। साथ ही टॉपर्स के नाम की भी घोषणा नहीं का जाती है। इसके पीछे कारण है कि रिजल्ट जारी होने के बाद ही परीक्षार्थियों से परीक्षा परिणाम को लेकर आपत्तियां आमंत्रित की जाती हैं और इसके बाद संशोधित परिणाम तैयार किया जाता है।
हालांकि, संशोधित परिणाम के बाद भी बोर्ड टॉप करने वालों की लिस्ट जारी नहीं करता बल्कि टॉप करने वालों को बुलाकर सीधे दीक्षांत समारोह में मेडल प्रदान किया जाता है।





