








जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के राजनीतिक गठजोड़ पर तगड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि दोनों नेता एक दूसरे के भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने का काम करते हैं।
केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार में गठबंधन के सहयोगी और राजस्थान में भाजपा के सहयोगी हनुमान बेनीवाल लगातार अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर हमलावर बने रहते हैं।
राजस्थान में सीएम @ashokgehlot51 व पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का गठजोड़ जनता के सामने खुलकर आ गया है,दोनों ने मिलकर एक दूसरे के शासन में दोनों के भ्र्ष्टाचार पर पर्दा डाला !#गहलोत_वसुंधरा_गठजोड
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 16, 2020
राजस्थान में 2013 से 2018 तक की वसुंधरा राज्य सरकार के दौरान हनुमान बेनीवाल में राजस्थान के नागौर, बाड़मेर, जोधपुर, सीकर, जयपुर में लाखों लोगों की बड़ी रैलियां करके राज्य सरकार की जड़े हिला दी थीं।
इससे पहले बेनीवाल ने कहा था कि दिसंबर 2018 में, जबकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनने की संभावना थी, लेकिन अशोक गहलोत के द्वारा आलाकमान के सामने चमचागिरी करके मुख्यमंत्री का पद हथिया लिया गया, परिणाम यह हुआ कि राजस्थान अपराध की राजधानी बन गया है।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने @INCRajasthan में उनके करीबी विधायको से दूरभाष पर बात करके उन्हें @ashokgehlot51 का साथ देने की बात कही,सीकर व नागौर जिले के एक एक जाट विधायको को राजे ने खुद इस मामले में बात करके @SachinPilot से दूरी बनाने को कहा जिसके पुख्ता प्रमाण हमारे पास है !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 16, 2020
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल राजस्थान में अब तक 3 बार मुख्यमंत्री रह चुके अशोक गहलोत और 2 बार मुख्यमंत्री रही वसुंधरा राजे के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर ताबड़तोड़ हमले करते रहते हैं।
पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे @ashokgehlot51 की अल्पमत वाली सरकार को बचाने का पुरजोर प्रयास कर रही है,राजे द्वारा कोंग्रेस के कई विधायको को इस बारे में फोन भी किए गए !#गहलोत_वसुंधरा_गठजोड@AmitShah @AmitShahOffice @JPNadda @BJP4India @BJP4Rajasthan @RLPINDIAorg
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 16, 2020
प्रदेश व देश की जनता वसुंधरा-गहलोत के आंतरिक गठजोड़ की कहानी को समझ चुकी है !#गहलोत_वसुंधरा_गठजोड़
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 16, 2020





