








बीकानेर abhayindia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (BKESL) की ओर से विद्युत उपकरणों के रखरखाव के चलते गुरुवार को सुबह 07:00 से 11 बजे तक कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस दौरान रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र की गली नम्बर 1,4,5,7,8,9,10,11 व 12, शर्मा कॉलोनी, बंगाली मंदिर, बागीनाड़ा, सुनारों की बागेची, धोबी तलाई, दम्माणी क्वाटर, रेलवे वाशिंग लाईन, बाबू होटल के पास, भरत होटल, उत्सव होटल, पट्टी पेडा, पशु चिकित्सालय, बांद्रा बास, काली माता मदिर, पंचमुखा मंदिर, हरिजन बस्ती, छीपों का मोहल्ला, भगवानपुरा, कायान नगर, रोड न. 7, जसनाथ चौक, पूनिया चौक, हनुमान मंदिर के पास, एसबीबीजे बैंक, खतुरिया भवन के पास, खजांची भवन, चौपडा कटला, नेत्र चिकित्सालय, जलदाय विभाग कार्यालय व आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
इसी तरह रेलवे कॉलोनी क्षेत्र, गुरुद्वारा कॉलोनी, रेलवे अस्पताल क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
पाठकों के विश्वास के बूते “अभय इंडिया” का 9वें साल में हुआ प्रवेश





