Friday, May 3, 2024
Hometrendingचार दिन बाद भी पुलिस को नहीं मिला चोरी का सुराग, जांच...

चार दिन बाद भी पुलिस को नहीं मिला चोरी का सुराग, जांच में जुटी है तीन टीमें

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com नया शहर थाना के जस्सूसर गेट क्षेत्र के बाहर जिला अस्पताल के समीप रविवार रात को ज्वैलरी शोरूम में हुई चोरी को लेकर पुलिस को अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। वारदात में शामिल लोगों को पकडऩे के लिए पुलिस ने तीन विशेष टीमें भी गठित कर रखी है, बावजूद इसके ज्वैलरी पर हाथ साफ करने वाले पुलिस की पहुंच से दूर है। नया शहर थाने की सीआई भवानी सिंह ने बताया मौका स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद फुटेज और साक्ष्य के आधार पर सुराग जुटाए जा रहे हैं, हलांकि फुटेज में एक शख्स ही नजर आ रहा है, लेकिन पुलिस को वारदात में दो-तीन लोगों के शामिल होने की आशंका है।

पुलिस का दावा जल्द करेंगे खुलासा
चोरी की घटना के चार दिन बीतने के बाद भी कोई सुराग पुलिस नहीं जुटा पाई इसके बाद भी पुलिस घटना का खुलासा जल्द करने का दम भर रही है। गौरतबल है कि रविवार की रात को जिला अस्पताल के पास पीआर ज्वैलर्स शो रूम में चोरों ने सैंधमारी यहां से 34 लाख के सोने-चांदी के जेवर व नकदी पर हाथ साफ किया था।

ग्रहण में नहीं खोली दुकान
ज्वैलरी शोरूम के संचालक बंगलानगर निवासी स्वर्णकार राजेश सोनी ने बताया कि शनिवार रात को दुकान बंद कर वह घर चला गया। रविवार को ग्रहण होने के कारण दुकान खोली नहीं थी। सोमवार सुबह करीब सवा नौ बजे जब दुकान पहुंचे तो सारा सामान बिखरा हुआ था। अज्ञात चोर दुकान से 550 ग्राम सोने के आभूषण, 19 किलो 700 ग्राम चांदी के आभूषण, सिक्के व बर्तन सहित गुल्लक में रखे 1.45 लाख रुपए चुरा ले गए।

पुलिस नहीं है गंभीर
बीकानेर सर्राफा व्यापार के प्रतिनिधि बजरंग सोनी,कैलाश सोनी,सुनिल सोनी ने चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर पुलिस पर गंभीरता नहीं बरतने का आरोप लगाया है। सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि इस तरह की वारदातों से दहशत का माहौल है। बढ़ती घटनाओं के बाद भी पुलिस भी ज्यादा गंभीरता नहीं दिखाती।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular