Thursday, January 16, 2025
Hometrendingखगोलीय घटना के साक्षी बनने के लिए 21 जून को बीकानेर आएंगे...

खगोलीय घटना के साक्षी बनने के लिए 21 जून को बीकानेर आएंगे वैज्ञानिक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com भारी उद्योग एवं लोक उद्यम और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने संविधान के कर्तव्य वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए खगोल वैज्ञानिकों को संसदीय क्षेत्र बीकानेर के अनूपगढ़ विधानसभा में आमंत्रित किया।

आषाढ़ आमावस्या 21 जून 2020 योग दिवस के दिन हम एक अदभूत खगोलीय घटना के साक्षी बनने जा रहे है, जो बीकानेर संसदीय क्षेत्र के लिए विशेष महत्व रखती है।

बीकानेर में 21 जून को शहर के विभिन्‍न इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी

संसदीय क्षेत्र के अनूपगढ़ विधानसभा के पतरोड़ा, घड़साना, अनूपगढ़ तथा श्रीविजयनगर, सूरतगढ़ क्षेत्र में सर्वाधिक स्पष्ट रूप से वलयाकार आकृति में देखा जा सकेगा। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार इसे चुडामणी सूर्य ग्रहण भी कहा गया है। बीकानेर क्षेत्र से दिखने वाली इस सुस्पष्ट घटना को लेकर देश- विदेश के वैज्ञानिकों शौधार्थियों के लिए रोमांचक माहौल बना हुआ है।

वैज्ञानिकों के एक अनुमान के अनुसार सूबह 10ः12 बजे से शुरू होकर लगभग 3 घंटे के सूर्य ग्रहण को घड़साना से लेकर उत्तरी राजस्थान में लगभग 20 किमी. पट्टी में सूर्य का 99 प्रतिशत हिस्सा ग्रहण ग्रसित देखा जा सकेगा, यानी यह क्षेत्र आसमान में दिन में तारे दिखने की घटना का साक्षी बनेगा। क्षेत्र के 1 AM, 6H, 8H, 12H, 21MD, 6P, 9A, 59GB, 69GB इत्यादि गावों में इसकी विजिब्लिटी अधिक रहेगी। इसकी कवरेज के लिए बहुत से राष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक व मीडिया की टीमे भी आ रही है। ऐसी घटनाएं समान्यत Once In Lifetime  घटित होती है।

आज रात को 10 बजकर 11 मिनट पर सूतक लग जाऐगा, जिसके उपरान्त लोग आस्था के अनुसार क्रिया पद्धति का अनुसरण करेगें। इस ऐतिहासिक क्षण पर खगोल विज्ञान के क्षेत्र में रूचि रखने वाले सभी विद्यार्थियों, क्षेत्रवासियों से अनुरोध है की इस खगोलीय घटना का अवलोकन करके सांइटिफिक टेंपर को बढ़ाने की दिशा में जागरूकता फैलाएं।

इस अदभूत घटना को विस्मरणीय बनाने एवं क्षेत्र में खगोलीय घटनाओं के अध्ययन को बढ़ावा देने के लिए संसदीय क्षेत्र में कोरोना कालखण्ड के बाद कई वैज्ञानिक सेमीनार और संबंधित इन्फ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जायेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular