बीकानेरंं Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना संक्रमण के आज पांच नए मरीज सामने आए हैं। नोडल अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने अभय इंडिया को बताया कि आज मिले संक्रमित केस में से तीन महिलाएं हैं, जिनकी उम्र क्रमश: 25, 28 व 33 साल है। वहीं, दो पुरुष हैं जिनकी उम्र 35 और 55 साल है।
सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने अभय इंडिया को बताया कि आज मिले पांच संक्रमण केस में से 2 सींथल, एक कमला कॉलोनी, एक डूडी पेट्रोल पंप क्षेत्र अंत्योदय नगर का मरीज है। पांचवा मरीज रामपुरा बस्ती की गली नंबर नौ का है। आज अंत्योदय नगर और रामपुरा बस्ती नए ठिकाने सामने आए हैं। इसलिए स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने में जुट गई है। आज मिले पांच नए केस के साथ बीकानेर में अब तक कोरोना संक्रमण के 151 मरीज मिल चुके हैं।
राजस्थान में कोरोना : आज सुबह 84 नए केस, 10 की मौत
जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों के आने का सिलसिला जारी है। इस बीच, आज दस मरीजों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज 84 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
आज सबसे ज्यादा मरीज भरतपुर में 31 सामने आए हैं। इसके अलावा जयपुर में 28, सिरोही में 7, झुंझुनूं में 6, झालावाड़ में 5, चूरू में 3 और डूंगरपुर, राजसमंद में 2-2 संक्रमित मरीज मिले हैं।
इसके अलावा आज भरतपुर में 6, बाड़मेर में 1, में बीकानेर में 2, और चितौड़गढ़ जिले में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है।
प्रदेश में अब तक कुल 13 हजार 626 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। वहीं, अब तक 323 मरीजों की मौत हो चुकी है।