








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना संक्रमित तीन और मरीज सामने आ गए हैं। सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि इनमें से सोनगिरी कुआं क्षेत्र की एक युवती, मुक्ताप्रसाद कॉलोनी तथा कमला कॉलोनी क्षेत्र से एक-एक व्यकित संक्रमित मिला है।
वहीं, राहत की खबर यह है कि 364 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
राजस्थान में आज 115 नए केस मिले, इस जिले में कोरोना विस्फोट…
जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में आज 115 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मरीज भरतपुर में 68 मिले हैं। इसके अलावा जयपुर में 21, झुंझुनूं में 8, टोंक में 6, दौसा और सिरोही में 4-4. झालावाड़ में 3, भीलवाड़ा में 1 सक्रमित मरीज मिला है।
प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 13 हजार 096 हो गई है। वहीं, जोधपुर में आज एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। इसके बाद अब कोरोना से मौत का आंकड़ा 302 तक पहुंच गया है।
बीकानेर : कोरोना जांच के लिए डिस्पेंसरी में लगेंगे शिविर, कार्यक्रम जारी…
बीकानेर। बीकानेर में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग अलग-अलग जगहों पर कोरोना जांच शिविर लगा रहा है। ये जांच शिविर बीकानेर शहर के अलावा तहसील क्षेत्रों में भी लगाए जाएंगे। सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने अभय इंडिया को बताया कि शिविर के लिए तारीखें तय कर दी गई है।
इन जगहों पर लगेंगे कोरोना जांच शिविर
डिस्पेंसरी नंबर 1 व 2 में 23 जून
डिस्पेंसरी नंबर 3 में 24 जून
डिस्पेंसरी नंबर 4 में 17 व 24 जून
डिस्पेंसरी नंबर 5 में 25 जून
डिस्पेंसरी नंबर 6 में 18 व 25 जून
डिस्पेंसरी नंबर 7 व फोर्ट डिस्पेंसरी में 19 व 26 जून
मुक्ताप्रसाद और रामपुरा डिस्पेंसरी में 20 व 27 जून
यूपीएचसी सर्वोदय बस्ती और इंद्रा कॉलोनी में 21 व 28 जून
तिलक नगर डिस्पेंसरी में 17 व 24 जून
मुरलीधर डिस्पेंसरी व यूपीएचसी बीछवाल में 22 व 29 जून
तहसील स्तर पर भी इन तारीखों पर कैम्प
कोलायत व लूनकरणसर में 19, 22, 25 व 28 जून
नोखा में 17, 20, 23, 26, 29 जून
श्रीडूंगरगढ़ में 18, 21, 24, 27 व 30 जून
खाजूवाला में 18, 21, 24 व 27 जून





