








जयपुर/बीकानेर Abhayindia.com आर्मी, यूपी एटीएस और राजस्थान पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन को बडी सफलता मिली है। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में बीकानेर और झुंझुनू से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि यह दोनों पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करते थे। आर्मी, यूपी एटीएस और राजस्थान पुलिस के इस ऑपरेशन को ‘डेजर्ट चेज’ नाम दिया गया था।
राजस्थान पुलिस इंटेलिजेंस के एडिश्नल डायरेक्टर जनरल उमेश मिश्रा ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़े गए दो युवकों के नाम विकास और चिमन लाल है। अब तक की जांच में पता चला है कि झुंझुनू जिले के रहने वाला विकास कुमार ओरबेट यानी ऑर्डर ऑफ बेटल, कंपोजिशन एंड ऑर्डर ऑफ मिलिट्री फाइटिंग फॉर्मेशन, गोला-बारूद की फोटो और उससे जुड़ी जानकारी पाकिस्तान पहुंचाता था। दूसरा शख्स बीकानेर में सेना की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में पानी के टैंकर की सप्लाई करने वाले चिमन लाल नायक है। चिमन लाल बीकानेर में अजीतमाना का रहने वाला है।
मिश्रा ने बताया कि पूछताछ और इनके पास मिले मोबाइल फोन की जांच इन दोनों व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया का प्रयोग कर सामरिक महत्व की गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी एजेंट को उपलब्ध कराने की पुष्टि होने पर दोनों का अभिरक्षा में लिया गया है।
मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में विकास तिलोतिया द्वारा जासूसी कर गोपनीय जानकारी देने के एवज में स्वयं एवं अपने परिजनों के बैंक खातों में धन प्राप्त करने की पुष्टि हुई है। इसके लिए आगामी अनुसंधान किया जा रहा है। विकास, चिमन के अलावा विकास के एक परिजन से विभिन्न एजेंसियां पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है कि उक्त संदिग्धों की गतिविधियों की प्राथमिक विशिष्ट सूचना एम.आई. लखनऊ द्वारा राज्य विशेष शाखा राजस्थान को दी गई थी, जिसे संयुक्त रूप से विकसित कर यह कार्यवाही अंजाम दी गई है।





