








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढते ग्राफ के बीच मंगलवार सुबह 171 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं, प्रदेश में कोरोना से कोटा और भरतपुर के एक-एक मरीज की मौत हो गई है। यहां कोरोना से अब तक 201 मरीजों की जान जा चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार, आज सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के केस भरतपुर में 70 सामने आए हैं। इसके अलावा जयपुर में 34, झालावाड़ में 23, जोधपुर में 12, अलवर में 10, कोटा में 10, दौसा में 4, झुंझुनूं में 4, चूरू में 2, टोंक और धौलपुर में 1-1 कोरोना पॉजीटिव केस मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 9 हजार 271 तक पहुंच गई है।
इधर, बीकानेर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढते मामलों के बीच राहतभरी खबर भी आई है। देर रात 380 कोरोना जांच के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने अभय इंडिया को बताया कि इन सैंपल में 181 वे सैंपल भी शामिल हैं जो सोमवार को शहरी परकोटा क्षेत्र के ओझा सत्संग भवन में लिए गए थे। डॉ. मीणा ने बताया कि मंगलवार को बालक एवं बालिका गृहों में भी कोरोना जांच शिविर लगाए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि बीकानेर में अब तक कोरोना संक्रमण मरीजों के कुल 106 केस सामने आ चुके हैं। वहीं कोरोना से यहां अब तक चार मरीजों की मौत हो चुकी है।

राजस्थान में सौ नए रूट्स पर रोडवेज बसों का संचालन कल से, ऑनलाइन बुकिंग…





