Sunday, May 19, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में सौ नए रूट्स पर रोडवेज बसों का संचालन कल से,...

राजस्‍थान में सौ नए रूट्स पर रोडवेज बसों का संचालन कल से, ऑनलाइन बुकिंग…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में अनलॉक 1.0 के बीच राजस्थान रोडवेज अपनी बसों के संचालन का दायरा बढ़ाते हुए बुधवार से करीब 100 नए मार्गों पर बसों का संचालन शुरू करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि इन रूट्स की बुकिंग मंगलवार शाम चार बजे से शुरू कर दी जाएगी।

रोडवेज ने ऑनलाइन बुकिंग को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर पांच प्रतिशत कैश बैक देने की योजना बनाई है। यह कैश बैक केवल रजिस्टर्ड यूजर को ही मिलेगा। इसके लिए आपको टिकट बुक करने से पहले वेबसाइट पर रजिस्टर्ड करना होगा। इसके अलावा बस स्टैंड के काउंटर और बस में परिचालक से भी आप टिकट ले सकते हैं, लेकिन इसमें आपको कैश बैक नहीं मिलेगा।

रोडवेज सीएमडी नवीन जैन के हवाले से आई खबर के अनुसार बुधवार से रोडवेज 100 नए मार्गों पर बस संचालन शुरू होने के बाद अगले सप्ताह से 200 रूट्स पर बसों का संचालन किया जाएगा। रोडवेज ने बस संचालन में कहीं संक्रमण नहीं फैल जाए इसे लेकर भी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत रूट पर बस को भेजने से पहले उसे पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा। बस स्टैंड पर पूछताछ खिड़की, टिकट विंडो और परिचालक को वॉशेबल ग्लब्ज़, फेश शील्ड और मास्क पहनना अनिवार्य किया जाएगा।

इन रूट्स पर चलेगी बसें

जयपुर से गुड़गांव

जयपुर से हिसार

जयपुर से कोटा

जयपुर से जोधपुर

जयपुर से उदयपुर

जयपुर से भरतपुर

जयपुर से बीकानेर

जयपुर से तिजारा

भरतपुर से अलवर

नागौर से बीकानेर

ब्यावर से पाली

ब्यावर-अजमेर शटल

जैसलमेर से जोधपुर

जैसलमेर से बाड़मेर

भीलवाड़ा से देवली

भीलवाड़ा से अजमेर

भीलवाड़ा से कोटा

भीलवाड़ा से जयपुर

Mahaveer Ranka
Mahaveer Ranka

विष्णुदत्त विश्नोई में सीएम गहलोत ने जांच किसी भी स्वतंत्र एजेन्सी से करवाने पर दी सैद्धांंतिक सहमति

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular