








बीकानेर Abhayindia.com कोरोना संकटकाल में एक ओर जहां लोग साफ-सफाई को लेकर काफी सतर्क रहते हैं, वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। इसका एक उदाहरण सैटेलाइट अस्पताल के पीछे के क्षेत्र में देखने को मिला है।
नगर निगम के वार्ड संख्या 72 के अंतर्गत वाले इस क्षेत्र के निवासी एडवोकेट राजेन्द्र पारीक ने बताया कि सैटेलाइट के दक्षिण की तरफ के सफाई के बदतर हालात को लेकर उन्होंने क्षेत्र के पार्षद फोन पर उपलब्ध नहीं रहते और आज सुबह घर पर मिलने गए तो वे वहां नहीं मिले। पारीक ने बताया कि इस क्षेत्र का नाला गंदगी से पूरी तरह भरा हुआ है। इससे उसका पानी बहकर आसपास के क्षेत्र में फैल गया। गंदगी फैली होने से पूरे इलाके में बदबू फैल गई है।
बीकानेर में देर रात आई राहतभरी रिपोर्ट, सिस्टम ने ली राहत की सांस,
बीकानेर। बीकानेर में कोरोना पॉजीटिव केस के बढते ग्राफ के बीच देर रात राहतभरी खबर आई है। जिस महिला की रविवार को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी, उसके परिजनों की कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके साथ ही कुल 460 सैंपल की जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। ये रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली।
सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि रविवार को चौखूंटी रेल फाटक क्षेत्र निवासी एक बुजुर्ग महिला की कोरोना जांच पॉजीटिव आई थी। रिपोर्ट के बाद उसकी मौत हो गई है। इस पर उसके परिजनों के सैंपल जुटाए गए, जिनकी जांच कराई गई तो रिपोर्ट नेगेटिव आई।
आपको बता दें कि बीकानेर में अब तक कोरोना संक्रमण के 106 केस सामने आ चुके हैं। वहीं चार मरीजों की इससे मौत हो चुकी है।






