








बीकानेर abhayindia.com भाजपा विधायक सुमित गोदारा ने रविवार को लूनकरणसर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में पहुंचकर टिड्डी के हमले से हुए नुकसान का जायजा लिया और टिड्डी प्रभावित किसानों को खेतों में जाकर नुकसान को देखा। आपको बता दें कि लूनकरणसर विधानसभा क्षेत्र के काफी गांवों में पिछले काफी समय से टिड्डी से भारी नुकसान हुआ है।
किसान पूर्व में भी कोरोना जैसी महामारी के चलते लॉकडाउन से परेशान थे और अब टिड्डी के आंतक से परेशान हैं। आज विधायक सुमित गोदारा ने रानीसर गांव के खेतों में पहुंचकर टिड्डी से हुए नुकसान का जायजा लिया और मौके पर ही केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, राज्य में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, बीकानेर जिला कलेक्टर, कृषि विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया और उन्हें कहा कि किसानों को हुए नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजें ताकि किसानों को उचित मुआवजा मिल सके।
राजस्थान : अनलॉक-1 की गाइडलाइंस जारी, आगामी आदेश तक ये रहेंगे बंद …..
बीकानेर में कोटगेट पुलिस थाना अन्तर्गत निषेधाज्ञा आदेश जारी
राजस्थान : एसएमएस अस्पताल में नहीं होगा कोविड मरीजों का इलाज – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री





