








बीकानेर abhayindia.com बिजली उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव के कारण 30 मई 2020 को शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बीकेईएसएल के सहायक अभियंता (एचटीएम) के अनुसार 30 मई को निम्नलिखित स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
सुबह 06:30 बजे से 10:30 बजे तक
वल्लभ गार्डन क्षेत्र
सुबह 07 बजे से 10 बजे तक
रामपुरिया आईस फैक्ट्री, चौंखूटी, नगर निगम स्टोर, कमला कॉलोनी, नूरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोवा बस्ती, हुसैन मस्जिद, बड़ी जसोलाई, रामदेव मंदिर, प्रकाशनाथ मेडी, कुचीलपूरा, फड़ बाजार, मेन रोड़, रोशनी घर चौराहा, हैड पोस्ट ऑफिस, कमला कॉलोनी, रानीसर बास
सुबह 07 बजे से 12 बजे तक
आईजीएमपी खारा, आईजीएमपी हुसैनसर, हुसैनसर गांव, फिल्टर प्लांट के आस-पास का क्षेत्र, गैरसर गांव, पुराना फिल्टर प्लांट
शाम 05:30 बजे से 07:30 बजे तक
चाणक्य नगर, जेएनवी कॉलोनी बीकानेर





