








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढकर 5000 के पार हो गई है। आज सुबह कोरोना संक्रमित मरीजों के 70 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 5030 तक पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से अब तक यहां 128 लोगों की जान जा चुकी है।
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज जयपुर में 36, कोटा में 2, झुंझुनूं में 2, डूंगरपुर में 18, अजमेर में 1, बाड़मेर में 1, दौसा में 1, प्रतापगढ़ में 1, नागौर में 1, बीकानेर में 5, सवाई माधोपुर और करौली में 1-1 संक्रमित मरीज सामने आया है।
इधर, जयपुर की जेल में कैदियों के संक्रमित होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना के तय मेडिकल प्रोटोकॉल की जेलों में भी पूरी पालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की अन्य जेलों में भी आवश्यकतानुसार कैदियों की कोरोना जांच करवाई जाए। माइक्रो मैनेजमेंट ऐसा हो कि इलाज के अभाव में कोई जान नहीं जाए।





