








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 213 नए केस सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 131 मरीज राजधानी जयपुर में मिले हैं, इनमें जिला जेल के 119 कैदी शामिल हैं। इनके अलावा डूंगरपुर में 27, सिरोही में 10, उदयपुर में 9, जोधपुर, भीलवाड़ा और अजमेर में 7-7, टोंक और नागौर में 3-3, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, पाली, सीकर, कोटा, झुंझुनू और भरतपुर में 1-1 संक्रमित केस सामने आया है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हजार 960 तक पहुंच गई है।
इधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिया है कि हॉटस्पॉट और कर्फ्यू एरिया को छोड़कर प्रदेश में एक जिले से दूसरे जिले में जाने वालों को 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन नहीं किया जाए। केवल उन्हीं लोगों को क्वारैंटाइन करें, जिनमें सर्दी, खांसी या जुकाम के लक्षण पाए जाएं।





