








बीकानेर abhayindia.com अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में “भारत में कोविड 19 संकट की वर्तमान स्थिति पर काबू पाने के तरीके” विषय पर ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 15 मई के मध्य किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रवीण पुरोहित के बताया की प्रतियोगिता में चार समसामयिक विषय स्वास्थ्य, शिक्षा, अर्थव्यवस्था, तथा सामाजिक थे। प्रतियोगिता के अंतर्गत राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रों द्वारा ऑनलाइन प्रविष्टियां वेबसाइट व ईमेल द्वारा मांगी गई थी जिसमें छात्रों को किसी एक विषय पर अपने विचार रखने थे।
बीकानेर में एक और कोरोना पॉजिटिव केस आया सामने
इसके साथ ही छात्रों को अपने प्रस्तुतियों को एन.एस.एस. ईसीबी के फेसबुक पेज पर भी अपनी प्रविष्टियों को पोस्ट करना था। फेसबुक पेज पर अधिक लाइक पाने वाली प्रविष्टि को मूल्यांकन में कुछ बोनस अंक भी दिए गए। इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों से कुल 70 प्रविष्टियां प्राप्त हुई। अभियंत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जयप्रकाश भामू ने बताया कि यह प्रतियोगिता को कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के प्रति छात्रों को जागरूक करेगी।
बीकानेर में बिजली चोरी रोकने का अभियान जारी, 15 मामले पकड़े
राजस्थान सरकार राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य संपर्क अधिकारी डॉ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता के द्वारा जीवन समाज और राष्ट्र के प्रति छात्रों में लगाव उत्पन्न होता है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में कोविड-19 के प्रति जागरूकता फैलाना तथा इस बीमारी से बचने के लिए उनके विचार आमंत्रित करना था। प्रतियोगिता का ऑनलाइन संचालन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक संयम त्यागी, करन सिंह और निहाल मेनारिया द्वारा किया गया। इकाई द्वारा सभी छात्रों को ई-मेल के माध्यम से प्रतिभागिता प्रमाण पत्र भेजे गए हैं।
बीकानेर में कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत, कल आई थी…
बीकानेर : भाजपा नेता मेघवाल ने मुख्यमंत्री गहलोत व प्रशासन पर लगाया आरोप, विधायक कोष से ….
बीकानेर में सेवा की आड़ में प्रतिबंधित गुटखा, जर्दा, सिगरेट बेचने वाले को दबोचा
बीकानेर : कोरोना पॉजीटिव केस के बाद कोतवाली थाना क्षेत्र के इन इलाकों में निषेधाज्ञा लागू
आचार्य के राजस्थान अराजपत्रित पशुपालन विभागीय समिति के प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर प्रसन्नता जताई





