








बीकानेर Abhayindia.com शहर में सेवा के नाम पर भोजन पैकेट बांटने की आड़ में प्रतिबंधित गुटखा, जर्दा, सिगरेट आदि सामान बेचने के आरोप में पुलिस एक जने को दबोच कर उसकी कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशन में गठित जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) के प्रभारी एवं निरीक्षक रमेश सर्वटा ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि भोजन पैकेट बांटने की आड़ में एक शख्स अपनी कार में प्रतिबंधित सामान ब्लैक में बेच रहा है। इस पर उन्होंने मय टीम दबिश देकर सुभाषपुरा निवासी पवन सोलंकी को पकडा। उसकी कार से प्रतिबंधित गुटखा, जर्दा, सिगरेट बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपए है। आरोपी कोचिंग सेंटर का संचालक बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि बीकानेर में लॉकडाउन के बाद से नशीले पदार्थों की ब्लैक मार्केटिंग का धंधा तेजी से फल-फूल रहा है। पुलिस ने हालांकि इस दरम्यान कई कार्रवाई की है, लेकिन इस धंधे के कई नामी चेहरे अब भी पुलिस के शिकंजे से बचे हुए हैं।
बीकानेर में कोरोना का नया केस, पीबीएम में था भर्ती, बाहर से नहीं…
राजस्थान में कोरोना : आज सुबह आए 91 केस, जयपुर में सबसे ज्यादा, देखें- कहां, कितने केस…





