








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा 206 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले उदयपुर व जोधपुर से आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 4 हजार 534 तक पहुंच गई है। हो गई है। वहीं अब तक 125 मरीजों की मौत हो चुकी है।
गुरुवार रात तक आए नए कोरोना संक्रमण के मामलों में उदयपुर में 59, जोधपुर में 36, जयपुर में 20, नागौर में 17, सिरोही में 8, सीकर में 7, चूरू में 4, जालोर में 22, बाड़मेर में 8, झुंझुनूं में 5, पाली में 5, अजमेर में 7, राजसमंद में 4, कोटा में 1, अलवर में 1, डूंगरपुर में 1 और करौली में 1 केस सामने आया है।
इधर, बीकानेर में देर रात 74 कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शाम से रात तक चली अफवाहों के बीच ये राहत देने वाली खबर रही। सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने कोरोना काल में अफवाहों से बचने की सलाह दी है।





