Sunday, April 20, 2025
Homeबीकानेरबीकानेर : 26 मार्च से लगातार किया जा रहा है रोजाना भोजन...

बीकानेर : 26 मार्च से लगातार किया जा रहा है रोजाना भोजन के पैकेटों का वितरण, लगभग 7000-8000 पैकेट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर abhayindia.com संत क्षमाराम महाराज पीठेश्वर सिंथल पीठ एवं अर्जुनराम मेघवाल (केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार) की प्रेरणा से भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर और कईं भामाशाहों के सहयोग से देश में फैली कोरोना महामारी के चलते दिनांक 26 मार्च से गरीबों व जरूरतमंदों हेतु रोजाना भोजन के पैकेट बीकानेर के अनेक स्थानों पर वितरण किया जा रहा है।

बीकानेर नमकीन भंडार के कारखाने डीआरएम ऑफिस के सामने से इसकी शुरुआत 26 मार्च को हुई जिसमें रोजाना भोजन के 2500 पैकेट जरूरतमंदों में वितरित किये जाने लगे। इसके बाद दिनांक 30 मार्च से रोजाना भोजन के 5000 पैकेट का वितरण प्रारंभ हुआ। जो अनवरत चलता हुआ आज भोजन के लगभग 7000-8000 पैकेट प्रतिदिन वितरण होने लगा है। इसके अलावा भोजन बनाने की सुखी सामग्री के भी लगभग 900 किट का विभिन्न क्षेत्रों में वितरण किया गया है। खाने के एक पैकेट में 5 पूड़ी, सब्जी व अचार डाला गया है। इसके अलावा बीकानेर स्थाना दिवस आखाबीज व आखातीज को पूड़ी सब्जी के स्थान पर गेहूं का खिचड़ा, घी, बडी की सब्जी व इमलानी का भी वितरण किया गया।
यहां बने भोजन के पैकेट मुख्यतः गोपेष्वर बस्ती, नायकों का मौहल्ला, सुजानदेसर, भीनासर, किश्मीदेशर, रानीसर बास, मोहता सराय, गुलजार बस्ती, वैश्णों धाम क्षेत्र, उदासर, तिलक नगर, मुक्ताप्रसाद नगर, पाबू बारी, सर्वोदय बस्ती, सूरसागर, रामपुरा बस्ती, मेघवाल वाल्मिकी मौहल्ला, बंगला नगर, शिववाड़ी ऐरिया सहित बीकानेर के अनेक वार्डों में आवष्यकतानुसार गरीब व जरूरतमंदो को वितरित किये गये है।
इस सेवा कार्य में शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेष प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाष आचार्य, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, अशोक प्रजापत, शिव अग्रवाल, गोपीकिशन अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, श्रीनिवास अग्रवाल सहित पार्टी के कईं कार्यकर्ता एवं समाजसेवी पिछले कईं दिनों से लगे हुए है। इस कार्य के लिये वैश्य समाज सहित एवं अनेक संस्थाओं व भामाषाहों ने अपना आर्थिक योगदान दिया है।
कोरोना महामारी में जनसेवा के इस महत्ती कार्य में षिवरतन अग्रवाल के नेतृत्व में वैष्य समाज के बीकानेर नमकीन भंडार ने कारखाना व लेबर निःषुल्क उपलब्ध करवाये, हलवाई भगतसिंह ने नि:शुल्क सेवा प्रदान की है। इसके अलावा श्री अग्रसेन भवन तथा माली समाज षिव पार्वती भवन वालों ने खाना बनाने व वितरिक करने के लिये अपनी जगह नि:शुल्क प्रदान की है।

बीकानेर में कोरोना से कुछ राहत मिलते ही उठने लगी कर्फ्यू में ढील की मांग…

बीकानेर : क्‍वारेंटाइन सेंटर में अव्यवस्थाओं का आलम देखकर विधायक ने जताई नाराजगी

बीकानेर में कोरोना को लेकर बनाई नई रणनीति पर मंथन

बीकानेर : फ़ैमिली फोटो कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता 26 अप्रैल से 5 मई तक, यहाँ पर भेज कर अपनी फोटो

बीकानेर में मासूम कहकशां ने रखा रोजा, कोरोना के खात्मे के लिए मांगी दुआ 

Lockdown : दूसरे राज्‍यों में फंसे राजस्‍थान के श्रमिकों को लाने के लिए 19 अफसरों को सौंपी जिम्‍मेदारी

Corona In Rajasthan : आज सुबह आए 36 नए केस, 5 हजार सैंपल की जांच आनी बाकी, कहां-कितने केस…

बीकानेर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने होम्योपैथिक दवा का निशुल्क वितरण शुरू

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular