Monday, May 20, 2024
Hometrendingनागौर से आए दो भाई-बहिन निकले कोरोना पॉजीटिव, बीकानेर में स्‍टाफ को...

नागौर से आए दो भाई-बहिन निकले कोरोना पॉजीटिव, बीकानेर में स्‍टाफ को क्‍वारेंटाइन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com नागौर से इलाज के लिए यहां पीबीएम अस्‍पताल आई एक महिला और उसके भाई की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने से प्रशासन और चिकित्‍सा महकमा सकते में पड़ गया है। दरअसल, नागौर के बासनी से महिला को सांस की तकलीफ होने पर चिकित्‍सा विभाग ने रविवार को बीकानेर भेजा था। उसके साथ उसका भाई भी आया था। महिला को पीबीएम अस्‍पताल के “आई” वार्ड में भर्ती किया गया, जहां भर्ती होने के बाद उसका उपचार शुरू कर दिया गया। इस दरम्‍यान उसकी कोरोना जांच के लिए सैंपल भी ले लिया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आ गई। इसके साथ ही अस्‍पताल और चिकित्‍सा विभाग में हड़कंप सा मच गया। बाद में उक्‍त महिला के भाई की कोरोना जांच कराई गई तो उसकी रिपोर्ट भी पॉजीटिव आ गई।

अब चिकित्‍सा विभाग को उस महिला के उपचार के दौरान संपर्क में आने वाले स्‍थानीय स्‍टाफ की चिंता सताने लग गई है। ऐसे में उन्‍हें क्‍वारेंटाइन करने की बात कही जा रही है। सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने अभय इंडिया से बातचीत में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि इस समूचे मामले की गंभीरता को समझते हुए हम सभी आवश्‍यक उपाय कर रहे हैं। बहरहाल, नागौर के बासनी से आए इन दो पॉजीटिव केस ने बीकानेर में सुस्‍त पड़ रहे कोरोना को एकबारगी हवा जरूर दे दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular