








बीकानेर abhayindia.com कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए बीकानेर में प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त रूप से नई रणनीति पर मंथन पर शुरू कर दिया है। इसके लिये बाहर से आने वालों व्यक्तियों पर फोकस रखने की विशेष रणनीति बनाई गई है। बाहर का कोई भी शख्स बिना स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण के जिले में नहीं आ जाये इसके लिये चिकित्सा विभाग की टीमों को अलर्ट कर दिया गया है।
इसके अलावा कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी। जिस किस में दुबारा कोरोना संक्रमण के लक्षण नजर आये उसे तुरंत आइसोलेट कर जांच के सैंपल लिये जायेंगे। इसके लिये विशेष टीमों को लगाया गया है। जिले की सीमाओं को पूरी तरह सीज रखा जायेगा। ऐहतियात के तौर पर सुपरकर्फ्यू और कर्फ्यू वाले इलाकों में यथास्थिति कायम रखी जायेगी। सर्वे और स्वास्थ्य जांच का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। इसके लिये अतिरिक्त स्वास्थ्य टीमों को लगाया जायेगा।
बीकानेर : फ़ैमिली फोटो कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता 26 अप्रैल से 5 मई तक, यहाँ पर भेज कर अपनी फोटो
सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया बीकानेर को कोरोना मुक्त बनाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले से ज्यादा सतर्कता बरती जायेगी। उन्होंने अपनी ओर से अपील करते हुए कहा बीकानेर फिलहाल कोरोना मुक्त जरूर हो गया है, लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नही है।
बीकानेर में मासूम कहकशां ने रखा रोजा, कोरोना के खात्मे के लिए मांगी दुआ
इसलिये लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसी की पालना में थोड़ी सी लापरवाही भी खतरा बढा सकती है। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में यहां के आम लोगों की बहुत बड़ी भूमिका रही है, और आगे भी आमजन के सहयोग से बीकानेर को कोरोना संक्रमण से पूरी तरह बचा कर रखने में सफल होंगे। गौरतलब है कि बीकानेर में कोरोना संक्रमण के 37 मामले सामने आए थे। इनमें से एक महिला की मृत्यु हुई जबकि 36 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गये हैं।
Lockdown : दूसरे राज्यों में फंसे राजस्थान के श्रमिकों को लाने के लिए 19 अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी
तापमान चैक होने के बाद ही कर सकेंगे प्रवेश : कोरोना वायरस संक्रमण से अपने कार्मिकों को बचाने के लिए नगर निगम हर संभव प्रयास कर रहा है। निगम ने अपने मुख्य कार्यालय प्रवेश करने वाले हर अधिकारी और कर्मचारी का तापमान चैक करने के बाद ही कार्यालय में प्रवेश करने की व्यवस्था की है। इसके लिए निगम ने एक थर्मल गन की खरीद की है।
Corona In Rajasthan : आज सुबह आए 36 नए केस, 5 हजार सैंपल की जांच आनी बाकी, कहां-कितने केस…
इस थर्मल से गन से निगम कार्मिकों के शरीर का तापमान चैक करने की सुविधा प्रारम्भ कर दी है। निगम आयुक्त डॉ. खुशाल यादव ने बताया कि कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के लक्षणों में शरीर का अधिक तापमान भी एक लक्षण है। इसलिए मुख्य कार्यालय के लिए एक थर्मल गन खरीदी गई है। अब प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी के शरीर के तापमान को इस थर्मल गन से चैक करने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। जांच के दौरान अगर किसी कर्मचारी का तापमान अधिक पाया जाता है तो उसे उपचार के लिए भेजा जाएगा।
बीकानेर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने होम्योपैथिक दवा का निशुल्क वितरण शुरू





