








बीकानेर abhayindia.com कोरोना आपदा के दौर में बीकानेर लॉकडाउन (Bikaner Lockdown) के बीच कड़ी पुलिस नाकाबंदी के बावजूद शराब, गुटखा और मादक पदार्थ के तस्कर बड़े पैमाने पर अपना सप्लाई कर रहे हैं। ऐसे में ना सिर्फ पुलिस की नाकाबंदी पर सवाल उठने लगे है, लेकिन हकीकत यह है कि दुस्साहसी तस्कर राजमार्गों से लगते “चोर रास्तों” से अपना माल सप्लाई कर रहे हैं। ऐसे में तस्करों के चोर रास्तों का पता लगाकर कार्यवाही करना पुलिस के लिये चुनौती बन गया है।
जानकारी में लॉकडाउन के चलते समूचे जिले की सीमा सीज है, चहुंओर पुलिस की कड़ी नाकाबंदी है। इसके बावजूद भी अवैध शराब, गुटखा और डोडा पोस्त की तस्करी बदस्तूर चल रही है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि लॉकडाउन से पहले तक बीकानेर में हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश था, लेकिन लॉकडाउन के दौर में शराब तस्कर बीकानेर में बड़े पैमाने पर इन राज्यों की निर्मित शराब की सप्लाई कर रहे हैं।
Corona In Rajasthan : आज 36 नए केस, कोटा में सबसे ज्यादा, बीकानेर 136 पर टिकी हैं निगाहें…
इसके अलावा जिले में ग्रामीण अंचलों के शराब ठेकेदार में भी तस्करी के जरिये अपने ठेकों की शराब दुगुने दामों में शहर में अवैध शराब बेचने वालों तक पहुंचा रहे हैं। इसी तरह कोरोना आपदा के लॉकडाउन में गुटखों, पान मसालों और बीड़ी सिगरेट की खरीद-फरोख्त और परिवहन पर पूरी तरह प्रतिबंध के बावजूद भी यह प्रतिबंधित उत्पाद बीकानेर शहर में बड़े कारोबारियों के गोदामों तक पहुंच रहा है। वहीं, डोडा पोस्त के तस्कर भी वाहनों के जरिये चोर रास्तों से माल सप्लाई कर रहे है।
बीकानेर संभाग में सिंथेसिस का एक और नवाचार, ऑनलाइन कक्षाएं हो गई शुरू
जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ पुलिस ने शुक्रवार अलसुबह इलाके के जैतासर गांव में दबिश देकर मौके पर एक मकान में खाली हो रहे ट्रक से भारी मात्रा में प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद बरामद किये। पुलिस ने ट्रक चालक को निगरानी में ले लिया है। पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि वह किस रूट से होता जैतासर पहुंचा था। इसी तरह गुरूवार की रात बीछवाल पुलिस ने इलाके में हाईवे से गुजर रही एक लोडिंग टैक्सी में देशी शराब की आठ पेटिया जब्त की। यह टैक्सी इलाके में किस रूट से हाईवे तक पहुंची इसका पता लगाया जा रहा है।
वहीं पिछले दिनों बंगलानगर में भी पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर मौके से देशी शराब की अस्सी पेटियां बरामद की, हालांकि आरोपी शंकर लाल ज्याणी पुलिस के हत्थे नहीं चढा। प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला कि यह शराब नाल इलाके के किसी देशी ठेके से कैम्पर के जरिये सप्लाई की गई थी। इस पर पुलिस भी जांच में जुटी है कि कड़ी नाकाबंदी के बावजूद यह शराब किस रूट से बंगालनगर पहुंचाई गई थी।
लॉकडाउन में तस्करी से जुड़े इस मामले की पड़ताल करने पर पता चला है कि लॉकडाउन की कड़ी नाकाबंदी में पुलिस की नजरों से बचने के लिये तस्करों ने जिलेभर में ऐसे रूट बना लिये है, जहां से तस्करों की गाडिय़ा बेधड़क होकर निकलती है। अपनी गाडिय़ों में खाद्य सामग्री और सब्जी वगैरहा की आड़ में शराब, गुटखों और मादक पदार्थो की तस्करी कर रहे है। इसलिये पुलिस ने अब ऐहतियात के तौर पर ऐसे वाहनों की सघन चैकिंग शुरू कर दी है जिनमें खाद्य सामग्री और फल सब्जी की आपूर्ति हो रही हैं।
पुलिस अधिकारी करेंगे आकस्मिक चैकिंग : लॉकडाउन में पुलिस की कड़ी नाकाबंदी के बावजूद शराब और मादक पदार्थ तस्करी के मामले उजागर होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने जिला पुलिस के तमाम सीओ और एसएचओ को अपने इलाकों में नाकाबंदी और पुलिस पिकेट्स की आकस्मिक चैकिंग करने के निर्देश दिये है। पुलिस अधीक्षक ने उन वाहनों प्राईवेट वाहनों को चिन्हित करने के निर्देश दिये है जो नाकों से लगातार आवाजाही कर रहे हैं।





