Monday, April 29, 2024
Hometrendingबीकानेर संभाग में सिंथेसिस का एक और नवाचार, ऑनलाइन कक्षाएं हो गई...

बीकानेर संभाग में सिंथेसिस का एक और नवाचार, ऑनलाइन कक्षाएं हो गई शुरू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर संभाग में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार में अग्रणी प्रयास करने वाले सिंथेसिस प्रबंधन ने कोरोना महामारी के इस संकटकाल में एक और नवाचार किया है।

संस्थान के निदेशक डॉ. श्‍वेत गोस्वामी ने बताया कि संस्थान ने कोशिश की है कि बीकानेर संभाग के स्‍टूडेंटस को नेशनल लेवल की ऑनलाइन एजुकेशन मिलनी चाहिए। अभी लाकडाउन को ध्यान में रखते हुए 11वीं, 12वीं, टारगेट बैच के नीट और आईआईटी की ऑलाइन कक्षाएँ प्रारंभ की है। इसमें गृह मंत्रालय की एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए जूम एप का उपयोग नहीं किया जाता है। इसके लिए संस्थान ने विशिष्ट आईटी कम्पनी की मदद से अपना मोबाइल एप सिनडिजी के नाम से डेवलप किया है। इसके द्वारा स्‍टूडेंटस प्रतिदिन चार घंटे की क्लासेज घर बैठे लैपटॉप, डैस्कटॉप या एंड्रॉयड फोन पर ले रहे हैं।

निदेशक श्‍वेत गोस्‍वामी ने बताया कि एप में ऐसी सुविधा है कि बच्‍चे हाथों-हाथ डाउब्ट भी पूछ सकते हैं। स्‍टूडेंटस को एप के माध्यम से संस्थान की डीपीपी प्रोब्लम, नोट्स और प्रश्न बैंक भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसके अलावा वाट्सएप के माध्यम से भी सिंथेसिस की मेंटर्स टीम स्‍टूडेंटस के संपर्क में है। इससे स्‍टूडेंटस को ये महसूस भी नहीं होता कि वे संस्थान में नहीं है। यदि कोई इन क्लासेज को ज्‍वॉइन करना चाहता है तो ज्यादा जानकारी के लिए संस्थान के नंबर 8003094891/92/93 पर संपर्क कर सकता है।

कोरोना की पगड़ी रस्म…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular