बीकानेर abhayindia.com बीकानेर शहर के कर्फ्यूग्रस्त (Curfew In Bikaner) इलाकों में कोरोना संदिग्धों का सर्वे के लिये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने पुलिस की मुस्तैदी में घर-घर दस्तक देनी शुरू कर दी है। सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि सर्वे के लिये कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में दर्जनभर टीमों को लगाया है, जो घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने में जुटी है।
सर्वे टीम की सुरक्षा के लिये पुलिस दस्ते भी तैनात किये गये है। बीते चौबीस घंटों के अंतराल में यह टीमें तीन हजार से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चुकी है। इनमें से जो कोरोना संदिग्ध चिन्हित हुए है, उन्हें ऐहतियात के तौर पर माहेश्वरी धर्मशाला के आइसोलेट वार्ड में भेज दिया गया है।
Bikaner Lockdown का असर : स्वच्छ हवा के मामले में बीकानेर अव्वल
सर्वे में उन लोगों का खास तौर से चिन्हित किया गया है जो इलाके में मिले तब्लीगी जमातियों के संपर्क में रहे हैं। इन लोगों को ना सिर्फ आईसोलेट किया जा रहा है, बल्कि सैंपलिंग भी कराई जा रही है। मंगलवार को चिकित्सा विभाग की टीमों ने धार्मिक स्थलों और उसके आसपास आबादी के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
बीकानेर : पास दिखाने के बाद भी मीडियाकर्मी से दुर्व्यवहार, डंडे चलाए, कार्रवाई की मांग
इधर, कर्फ्यू और लॉकडाउन की सख्ती से पालना के लिये जिला पुलिस के अधिकारी जाब्ते के साथ लगातार गश्त कर रहे है। मंगलवार को कर्फ्यूग्रस्त इलाके में गश्त के दौरान सीओ सिटी सुभाष शर्मा ने लोगों को घरों में ही रहने की अपील की। खुद मुनादी करने पहुंचे सीओ सिटी शर्मा लोगों से अपील कर रहे थे कि यह कर्फ्यू आप लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये लगाया है, इसलिये जागरूकता से कर्फ्यू के निर्देशों की पालना करते हुए घरों से बाहर नहीं निकलें।