बीकानेर abhayindia.com बीकानेर लॉकडाउन के दौरान एक मीडियाकर्मी के साथ दुर्व्यवहार और उस पर डंडे बरसाने का मामला सामने आया है। इस घटना से मीडियाकर्मियों में रोष व्याप्त हो रहा है। पत्रकार संगठनों ने पुलिस प्रशासन से संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
स्वतंत्र मीडियाकर्मी शिवकुमार सोनी ने बताया कि वे सोमवार शाम करीब छह बजे रोशनीघर चौराहा से गुजर रहे थे। इस दरम्यान पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। मैंने उन्हें सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी पास दिखा दिया, इसके बावजूद एक यातायात पुलिसकर्मी ने दुर्व्यवहार करते हुए उस पर डंडे चला दिए।
बीकानेर : ये सेवाभावी जरुरतमंदों के साथ-साथ पशुधन के लिए भी कर रहे हैं यह व्यवस्था
सोनी ने बताया कि उन्होंने इस घटनाक्रम से विभाग के उपनिदेशक विकास हर्ष को अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि शिवकुमार सोनी, बीकानेर के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के रिटायर्ड कर्मी हैं तथा वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकारिता से जुड़े हैं।