








बीकानेर abhayindia.com उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सोमवार को फिर अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत में राहत कार्यो केे लिये विधायक निधि कोष से 35 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की है।
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते क्षेत्र में उत्पन्न असामान्य परिस्थितियों एवं लाॅक डाउन के चलते क्षेत्र के गरीब, मजदूर एवं जरूरतमंद परिवारों की पीड़ा को समझते हुए उनके लिये खाद्य सामग्री के क्रय एवं वितरण के लिये जिला प्रशासन को 35 लाख रूपये की सहायता राशि जारी करने हेतु अनुशंसा पत्र लिखा है तथा बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में किसी भी जरूरतमंद परिवार को भूखा नहीं सोने दिया जाए।
बीकानेर में एक और कोरोना पॉजीटिव केस आया सामने, अब तक 11
Corona Case In Bikaner : बढ़ने लगे कोरोना संक्रमित तो दिखने लगा कर्फ्यू और लॉकडाउन का असर…
भाटी ने बताया कि इस राशि में से 25 लाख कोलायत पंचायत समिति अधीनस्थ आने वाली 48 ग्राम पंचायतों के लिये, 5 लाख बीकानेर पंचायत समिति अधीन आने वाली श्रीकोलायत विधानसभा की 9 ग्राम पंचायतों एवं 5 लाख की राशि से देशनोक नगर पालिका क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारो के लिये प्रशासन द्वारा खाद्य सामग्री खरीद कर वितरित की जावेगी।
कोरोना अलर्ट : वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी हुए आइसोलेट
उल्लेखनीय है कि इस महामारी के प्रारम्भिक दौर से ही भाटी लगातार क्षेत्र में बचाव एवं राहत कार्यो की मुहीम चलाये हुए है। एक और जहां कोलायत, बज्जू उपखण्ड एवं देशनोक नगर पालिका में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लगातार मीटिंग एवं समन्वय के माध्यम से व्यवस्याओं को मजबूत करवाया वही दूसरी ओर आवश्यक संसाधनों एवं उपकरणों की व्यवस्थार्थ अपने विधायक निधि कोष की राशि का लगातार जनहित में उपयोग किया।
Bikaner Lockdown : भ्रामक-भड़काऊ संदेशों पर एटीएस और एसओजी की निगरानी…





