बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा बढकर 10 तक पहुंच गया है। रविवार को 70 मरीजों की जांच रिपोर्ट आई हैं, इनमें से 65 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई, जबकि पांच पॉजीटिव पाए गए हैं। इसी बीच, सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीना ने अभय इंडिया को बताया कि 17 वर्षीय एक युवक की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। इस तरह से आज कुल 6 पॉजीटिव केस सामने आ चुके हैं।
इससे पहले चार पॉजीटिव केस सामने आए थे, जिनमें से एक महिला की मौत हो गई। रविवार को सामने आए मामले लुहारों के मोहल्ले के बताए जा रहे हैं।