








बीकानेर abhayindia.com कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिये उठाये जा रहे कदमों के तहत बीकानेर की सेनेटाइजिंग शुरू कर दी गई है। सोमवार को एक ओर जहां नगर निगम का दस्ते ने शहर के प्रमुख स्थलों पर हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया, वहीं रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम ने भी कोटगेट, केईएम रोड़, दाऊजी रोड़ पर दुकानों, प्रतिष्ठानों और वाहनों पर हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर सेनेटाइज किया।
ट्रस्ट के संरक्षक एवं पूर्व न्यास चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि सोमवार को पहले दिन चार घंटे के अंतराल में शहर के तकरीबन छह किलोमीटर के दायरे में हाईपोक्लोराइट का छिड़काव किया,इसका दूसरा चरण अब देर अपरान्ह शुरू किया जायेगा। वहीं नगर निगम की दो टीमों ने पब्लिक पार्क, कचहरी, कलेक्टरी बिल्डिंग, नगर निगम मुख्यायल की बिल्डिंग समेत अनेक जगहों पर हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया।
#Bikaner Lockdown : पुलिस का रवैया नरम पड़ते ही सड़कों पर बढ़ने लगी…
महापौर सुशीला कंवर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना से बचाव की अलर्टता के चलते नगर निगम की ओर से शहर में सेनेटाइजिंग शुरू कर दी गई,इसके लिये कोटा से 5000 लीटर केमिकल से मंगवाया गया है,छिड़काव के लिये प्रशिक्षत दस्ते को लगाया गया है। उन्होने बताया कि फिलहला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिन्हित जगहों पर छिड़काव किया जा रहा है,इसके अलावा शहर में कहीं संदिग्ध रोगी की सूचना मिलने पर संबंधित वार्ड में छिड़काव किया जाएगा। इसके अलावा जिन लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है, वहां सांवधानियां बरतने के लिए भी छिड़काव किया जा रहा है।
#Bikaner Lockdown : आवश्यक वस्तुओं की नहीं होगी कमी : डाॅ कल्ला
India Lockdown : देश में मालवाहक विमानों के जरिए की जा रही है इनकी आपूर्ति…
भामाशाह व स्वयं सेवी संस्थाएं मदद को आगे आए – भाटी
राजस्थान : राज्य स्तरीय दवा आपूर्ति नियंत्रण कक्ष स्थापित, मरीजों को घर बैठे मिलेंगी दवाइयां





