








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर लॉकडाउन (Bikaner Lockdown) के बीच शहर की अग्रणी संस्था Hour For Nation की ओर से संवेदनशील क्षेत्रों को सेनेटाइज करने का काम बदस्तूर जारी है। संस्था की टीम ने चार्टर्ड एकाउंटेंट सुधीश शर्मा के साथ सोमवार को जामसर क्षेत्र में एक ऐसी फैक्ट्री को सेनेटाइज किया, जहां पर लगभग चार सौ श्रमिक रह रहे हैं।
दरअसल, जामसर पुलिस थाना को यह अंदेशा हुआ था कि यहां रहने वाले श्रमिक बीकानेर से पलायन कर सकते हैं। पुलिस ने उन्हें वहीं सुरक्षित रूप से रखने के लिहाज से Hour For Nation संस्था से फैक्ट्री क्षेत्र को सेनेटाइज करने का आग्रह किया। इस पर सीए सुधीश शर्मा की टीम मौके पर पहुंच गई और फैक्ट्री के चप्पे-चप्पे पर छिड़काव करते हुए वहां रहने वालों को आश्वस्त किया कि अब उन्हें यहां कोई खतरा नहीं है।
सीए शर्मा ने इस काम को अंजाम देने के बाद जामसर थाने के सहायक उपनिरीक्षक आदेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों को भी सेल्यूट करते हुए कहा कि आपकी दूर की सोच के चलते इस क्षेत्र को समय रहते सुरक्षित कर लिया गया है। संस्था की टीम ने बाद में जामसर पुलिस थाने पहुंच कर छिड़काव किया। Hour For Nation की टीम में शक्ति सिंह, वसीम राजा, मोहम्मद हसन, रामहंस मीणा सहित अन्य साथी शामिल रहे।
Bikaner Lockdown : HOUR FOR NATION के इस जज्बे को सब कर रहे सलाम…





