








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर लॉकडाउन (Bikaner Lockdown) के बीच यहां नाल, गजनेर और कोलायत से बड़ी संख्या में किसान पैदल ही पंजाब की ओर पलायन कर रहे हैं।
यहां शोभासर बाइपास से पैदल गुजर रहे इन किसानों से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि वे पंजाब से यहां चने व तारामीरा की फसल काटने आए हुए थे। अब यहां काम नहीं मिलने के कारण वे वापस अपने गांव जाने को मजबूर हैं, क्योंकि उन्हें यहां खाने को भी कुछ नहीं मिल रहा।
हालात यह है कि बीकानेर से पलायन कर रहे इन लोगों के पास अभी खाने के नाम पर केवल चने ही है, जिन्हें खाकर वे रास्ता काट रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि पीने को पानी भी नहीं मिल रहा। हाइवे पर होटल-ढाबे बंद होने से रोटी भी नसीब नहीं हो रही।
रिपोर्ट : नवरतन सोनी, नाल (बीकानेर)
बीकानेर लॉकडाउन की पालना नहीं हो रही तो इस नंबर पर करें सूचना…
Rajasthan Lockdown : कोरोना पॉजीटिव के मामले 59 तक पहुंचे, देखें अपडेट…





