








जयपुर/अजमेर Abhayindia.com राजस्थान लॉकडाउन (Rajasthan Lockdown) के बीच कोरोना वायरस (Corana virus) संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अजमेर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों में कोराना वायरस का संक्रमण पाया गया है। इसी तरह झुंझुनूं में फीलिपिंस से आए एक युवक की रिपोर्ट भी रविवार को पॉजीटिव आई है।
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित सिंह के हवाले से आई जानकारी के अनुसार, इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़कर 59 हो गए हैं। इधर, भीलवाड़ा में अब तक कुल 25 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं।
इस बीच, विदेश में फंसे भारतीयों के यहां आने का सिलसिला जारी है। ईरान में फंसे 142 और भारतीयों को रविवार को सुबह विशेष विमान से जोधपुर लाया गया। इन सभी को जोधपुर मिलिट्री स्टेशन स्थित आर्मी वेलनेस सेंटर में बनाये गए क्वारंटाइन कैंप में रखा गया है। इससे पहले जोधपुर वेलनेस सेंटर में 3 दिन पहले भी 277 भारतीयों को लाया गया था। अब इस वेलनेस सेटर में कुल 419 भारतीय भर्ती हैं।
राजस्थान की ये हैं स्थिति
राज्य में आए पॉजिटिव मरीज : 59
रिपोर्ट में नेगेटिव आए सैंपल : 3821
रिपोर्ट आनी शेष : 479
बीकानेर लॉकडाउन की पालना नहीं हो रही तो इस नंबर पर करें सूचना…
Bikaner Lockdown : दवाई लाने जा रहे हो तो आपको करना होगा ये काम….
Bikaner Lockdown : मजदूरों के भोजन की व्यवस्था के लिए सिस्टम ने जारी किए ये नंबर…





